17 साल की मशहूर पाकिस्तानी TikToker सना यूसुफ की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि आरोपी ने पहले भी सना से कई बार संपर्क करने की कोशिश की थी लेकिन जब उसे लगातार रिजेक्शन मिला, तो उसने सना की जान ले ली। इस घटना ने पूरे पाकिस्तान को हिला कर रख दिया है। इस पर अब एक्ट्रेस महिरा खान का गुस्सा फूट पड़ा है। उन्होंने सरकार से सख्त एक्शन की मांग की है। साथ ही सोशल मीडिया पर आ रहे नफरत भरे कमेंट्स की भी कड़ी आलोचना की है। इस वीडियो में जानिए पूरी कहानी, आरोपी का सच और समाज की वो सोच जो लड़कियों की 'ना' को बर्दाश्त नहीं कर पाती।। Watch Video to know more.
#SanaYousaf #MahiraKhan #JusticeForSana #TikTokPakistan #MahiraKhanReaction #SanaYousafMurder #SayNoToViolence
#PakistanNews #ViralNews #SocialMediaStar #VoiceForSana #PakistaniTikTokerSana #FBUpdates